हाई-सिक्योरिटी जेल में ड्रोन की घुसपैठ, खूंखार आतंकी थे अंदर बंद; बुलंदशहर जेल की सुरक्षा व्यवस्था में फिर सेंध!
punjabkesari.in Sunday, Jul 20, 2025 - 07:02 AM (IST)

Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर की जिला जेल एक बार फिर सुरक्षा में लापरवाही को लेकर चर्चा में है। इस बार एक युवक ने हाई-सिक्योरिटी और नो-फ्लाई जोन मानी जाने वाली इस जेल के ऊपर ड्रोन उड़ाया और उसका वीडियो बना लिया। यही नहीं, उस वीडियो को सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर दिया गया। वीडियो में बैकग्राउंड में एक गाना चल रहा है जिसमें ‘गुंडई’ शब्द सुनाई देता है, जिससे मामला और भी गंभीर हो गया है। यह वीडियो ‘खुर्जा माय सिटी-माय प्राइड’ नाम के फेसबुक पेज पर अपलोड किया गया, जिसके बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया।
कानून का उल्लंघन और सुरक्षा में सेंध
जेल के ऊपर ड्रोन उड़ाना न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि इसे सीधे-सीधे सुरक्षा व्यवस्था में सेंध माना जा रहा है। जिला जेल को हाई-सिक्योरिटी क्षेत्र में रखा गया है, जहां बिना अनुमति कोई भी ऐसा तकनीकी उपकरण उड़ाना सख्त मना है।
पहले भी हो चुकी हैं गंभीर लापरवाहियां
यह पहली बार नहीं है जब बुलंदशहर जिला जेल की सुरक्षा में गड़बड़ी सामने आई है। इससे पहले भी जेल के अंदर एक हिस्ट्रीशीटर और उसके साथी ने मोबाइल से वीडियो बनाकर रील बनाई थी और उसे वायरल कर दिया था। उस समय एफआईआर तो दर्ज हुई थी, लेकिन कोई सख्त कार्रवाई नहीं हो पाई। वहीं लगातार सामने आ रही ऐसी घटनाएं यह साबित करती हैं कि जेल की निगरानी व्यवस्था में गंभीर खामियां हैं।
जेल प्रशासन का बयान
इस मामले पर जिला जेल की अधीक्षिका कोमल मंगानी ने कहा कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और आरोपी की पहचान कर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सवाल बरकरार: कब सुधरेगी व्यवस्था?
जेल प्रशासन की ओर से जांच और कार्रवाई की बात कही जा रही है, लेकिन सवाल यह है कि क्या सिर्फ जांच और बयानबाजी से जेल की सुरक्षा दुरुस्त हो पाएगी? बार-बार हो रही ऐसी घटनाएं दिखाती हैं कि जेल जैसे संवेदनशील स्थान पर सुरक्षा को लेकर गंभीरता की कमी है। अगर समय रहते मजबूत कदम नहीं उठाए गए, तो ऐसे दुस्साहस करने वालों के हौसले और बुलंद होते रहेंगे।