बाराबंकी: दरियाबाद स्टेशन के पास पटरी से उतरी पटना मथुरा एक्सप्रेस, बाल-बाल बचे सैकड़ों यात्री

punjabkesari.in Sunday, May 13, 2018 - 07:43 AM (IST)

बाराबंकी(उप्र): उत्तर प्रदेश का बाराबंकी जिले में शनिवार रात एक बड़ा ट्रेन हादसा होते होते टल गया। जहां फैजाबाद से होकर लखनऊ आ रही पटना-कोटा एक्सप्रेस (13237) दरियाबाद रेलवे स्टेशन से करीब 5 किलोमीटर पहले पटरी से उतर गई। इस हादसे में किसी भी तरह का कोई भी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन आधा दर्जन यात्रियों को मामूली चोटें आईं हैं।

जानकारी के अनुसार घटना शनिवार रात 11.30 बजे की है। जहां दरियाबाद रेलवे स्टेशन से पहले अचानक एक पेड़ रेलवे ट्रैक पर गिर गया। उसी समय ट्रैक पर पटना कोटा एक्सप्रेस आ गई। इसी दौरान ड्राइवर ने पटरी पर पेड़ गिरे देखा और एमरजेंसी ब्रेक लगा दी। जिससे ट्रेन पटरी से उतर गई और करीब 6 लोग घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में  बाराबंकी और लखनऊ के चारबाग स्टेशन से एक्सिडेंड रिलीफ ट्रेन को मौके पर भेजा गया। इधर, ट्रेन के पटरी से उतर जाने के कारण उसमें मौजूद लोगों में दशहत का माहौल था और लगभग सभी यात्री ट्रेन से नीचे उतर गए।

Anil Kapoor