ताज के ऊपर 3 बार उड़ा ड्रोन, सुरक्षा दस्ते में हड़कम्प

punjabkesari.in Sunday, Feb 11, 2018 - 08:21 AM (IST)

आगरा: शनिवार की सुबह ताजमहल के पास प्रतिबंधित क्षेत्र में 3 बार ड्रोन कैमरा उड़ता देखा गया, जिसके बाद सुरक्षा दस्ते में हड़कम्प मच गया। यह ड्रोन कैमरा किसने उड़ाया, इसकी जानकारी अभी तक पुलिस प्रशासन को नहीं हो पाई है।

इंस्पेक्टर ताजगंज के मुताबिक यह ड्रोन कैमरा अमर विलास होटल की ओर से उड़ा था, जो लगातार 3 बार उड़ा और ताजमहल के मुख्य गुंबद के आसपास से फोटोग्राफी करने की भी संभावना ड्रोन कैमरे के द्वारा जताई गई है।

बड़ा सवाल यह है कि आगामी 18 फरवरी को कनाडा के प्रधानमंत्री का आगरा और ताजमहल निहारने का दौरा प्रस्तावित है. जिसको लेकर कनाडा प्रधानमंत्री की सुरक्षा टीम और तमाम सुरक्षा एजैंसियां ताजमहल की सुरक्षा व्यवस्था का शनिवार सुबह जायजा ले रही थीं। तभी यह ड्रोन कैमरा सुरक्षा एजैंसियों के सामने 3 बार उड़ा।