ड्रग विभाग के हाथ लगी बड़ी सफलता, 50 लाख की नकली दवाईयां बरामद

punjabkesari.in Friday, Aug 09, 2019 - 12:47 PM (IST)

आगराः आगरा से नशीली दवाओं का कारोबार बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। हरियाणा, पंजाब, दिल्ली तक नशीली दवाइयों की सप्लाई की जा रही है। नकली दवाइयों की सूचना पर ड्रग्स विभाग ने थाना सिकंदरा के शास्त्रीपुरम कॉलोनी में बने दो मकान में जब छापा मारा, तो ड्रग विभाग के अधिकारियों के भी होश फाख्ता हो गए।

भारी मात्रा में मकान के अंदर सैंपल की दवाइयां भरी हुई थी। जिसमें कफ सिरप और इंजेक्शन की मात्रा सबसे ज्यादा थी। ड्रग विभाग को सूचना मिली कि पश्चिम पुरी चौराहे की तरफ से एक बाइक पर दो लोग कुछ दवाइयां लेकर जा रहे थे। जब उनको पूछताछ के लिए रोका गया तो उन्होंने भागने का प्रयास किया। जिनका पीछा करते हुए ड्रग विभाग की टीम उनके ठिकानों पर पहुंच गई और छापेमारी शुरू कर दी। 24 घंटे तक छापेमारी के बाद करीब 50 लाख रुपए की दवाइयां बरामद हुई है।

फिलहाल इनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। साथ ही नकली दवाइयों का स्टॉक तो नहीं रखा था इस बात का भी पता लगाया जा रहा है। आगरा से कहां-कहां यह दवाइयां सप्लाई होती थी और इस रैकेट से कौन लोग जुड़े है उनके बारे में भी जानकारी की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static