नशेड़ी चाचा ने भतीजे को उतारा मौत के घाट: पहले लाठी-डंडे से पीटा, फिर कुल्हाड़ी से किए ताबड़तोड़ वार
punjabkesari.in Saturday, Mar 29, 2025 - 03:20 PM (IST)

Basti News, (विवेक श्रीवास्तव): उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के थालापुर गांव में चाचा ने भतीजे को कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया। जिस समय चाचा ने घटना को अंजाम दिया वह शराब के नशे में था। आरोपी चाचा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें अभियुक्त रामजस और उस के भतीजे राकेश यादव के बीच मामूली विवाद को लेकर झगड़ा शुरू हुआ। शराब के नशे में अभियुक्त ने पहले अपने भतीजे को लाठी डंडा से जमकर पीटा और उसके बाद पास में रखी कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में बुरी तरह घायल राकेश को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सीओ स्वर्णिमा सिंह ने बताया कि अभियुक्त रामजस को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। उसकी निशानदेही पर आला कत्ल लाठी, डंडा और रक्त रंजीत कुल्हाड़ी को पुलिस ने बरामद कर लिया है। अभियुक्त के खिलाफ BNS की धारा 103(1) के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।