15 नवंबर से पर्यटकों के लिए खुल जाएगा दुधवा टाइगर रिजर्व

punjabkesari.in Tuesday, Nov 13, 2018 - 05:23 PM (IST)

लखीमपुर खीरी: दुनिया भर में अपने प्राकृतिक सौंदर्य और वन्य जीवन के लिए मशहूर दुधवा टाइगर रिजर्व 15 नवंबर, गुरुवार से दर्शकों के लिए खुल जाएगा।

दुधवा टाइगर रिजर्व के अंतर्गत दुधवा राष्ट्रीय पार्क, किशनपुर वन्यजीव अभयारण्य और कर्तिनया घाट वन्यजीव अभयारण्य शामिल हैं। यह पार्क और अभयारण्य पर्यटकों के लिए15 नवंबर से, मानसून से पहले 15 जून तक खुले रहते हैं। दुधवा टाइगर रिजर्व के निदेशक रमेश कुमार पांडेय ने बताया कि इस वर्ष जो पर्यटक दुधवा सफारी में आएंगे, उनके लिए बेहतर और नए तरीके से मनोरजंन के प्रबंध किए गए हैं। 

इस साल दुधवा बेस कैंप पर एक नया स्वागत द्वार बनाया गया है। इसके अलावा पर्यटकों के स्वागत के लिए नाकवा नल्ला पर एक और स्वागत द्वार बनाया गया है ।
 

Deepika Rajput