इलाहाबाद: लगातार हो रही बरसात के कारण शनिवार को 12वीं तक सभी विद्यालय रहेंगे बंद

punjabkesari.in Friday, Aug 03, 2018 - 08:05 PM (IST)

इलाहाबाद: उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में लगातार हो रही बरसात के कारण जिला प्रशासन ने जिले में बोर्ड के सभी स्कूल बंद करने के निर्देश दिए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इलाहाबाद में पिछले एक सप्ताह से लगातार बरसात हो रही है जिससे जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। छोटे बच्चों को स्कूल आने जाने में परेशानी होती है।

उन्होंने बताया कि लगातार हो रही बरसात के मद्देनजर जिलाधिकारी सुहस एल वाई ने शनिवार को नगर और ग्रामीण क्षेत्र के लोअर केजी(एलकेजी) से लेकर 12वीं तक सभी बोर्ड के स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि आदेश को ना मानने वाले विद्यालयों के किसी भी छात्र के साथ इस दौरान कोई दुर्घटना होने पर स्कूल उसका स्वयं जिम्मेदार होगा। आज भी सभी विद्यालय बंद है।

Anil Kapoor