आर्थिक स्थिति खराब होने से पूरी न हो सकी पढ़ाई तो छात्रा ने लगाई फांसी

punjabkesari.in Monday, Jan 06, 2020 - 11:00 AM (IST)

कानपुरः भले ही देश में ‘सब पढ़ें सब बढ़ें’ जैसी तमाम योजनाएं संचालित हो रहीं हों  मगर शिक्षा व्यवस्था और सरकार पर यह करारी चोट है कि महज धन की अभाव में कानपुर की एक छात्रा पढ़ाई पूरी न कर सकी और उसने फांसी लगाकर अपनी जिंदगी की लीला खत्म करना बेहतर समझा।

पिता हैं रिक्शा चालक
बता दें कि बंसल सक्सेना रिक्शा चालक हैं वह आठ सी ब्लॉक में किराये के मकान में पत्नी आशा, व दो बेटियों महिमा (18) और हेमा के साथ रहते हैं। आशा लोगों के घरों में घरेलू काम करती हैं।

10 वीं के बाद आगे और पढ़ना चाहती थी छात्रा
थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि जांच में पता चला कि आर्थिक स्थित खराब होने की वजह से हाईस्कूल के बाद महिमा की पढ़ाई बंद करा दी गई थी जबकि, वह आगे और पढ़ना चाहती थी। घर पर महिमा अकेले थी। दोपहर को काम से लौटने पर आशा (मां) को महिमा का शव दुपट्टे के सहारे पंखे के कुंडे से लटका मिला।

महिमा इसी बात से  दुखी थी। महिमा की बड़ी बहनों सोनी और शिवानी की शादी हो चुकी है। वहीं, पुलिस ने युवती के पास से उसका मोबाइल फोन बरामद किया। लास्ट कॉल युवती के जीजा की मिली है, जिनसे बात करने के बाद ही महिमा ने फांसी लगाई।  पुलिस जांच कर रही है।

Ajay kumar