चुनावी रंजिश के चलते भिड़े 2 गुट, जमकर हुई मारपीट और चले ईंट-पत्थर

punjabkesari.in Tuesday, Dec 05, 2017 - 11:35 AM (IST)

कन्नौजः शहर में नगर पंचायत के नवनिर्वाचित और हारे सभासद के बीच आमने-सामने का मुकाबला देखने को मिला। सोमवार शाम दोनों के ही सर्मथक जमकर नारेबाजी और ईंट-पत्थर चलाते पाए गए। जिसके बाद भारी पुलिस बल ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा।

भारी पुलिस बल तैनात
बता दें जिले की समधन नगर पंचायत के मोहल्ला नेहरू नगर के नवनिर्वाचित सभासद बदरुल हुसैन और हारे प्रत्याशी जावेद उर्फ गुड्डू के समर्थक आमने-सामने आ गए। जमकर नारेबाजी के बाद ईंट-पत्थर तक चल गए। इस दौरान सभासद के पिता घायल हो गए। पुलिस ने 3 युवकों को मौके से हिरासत में लिया और भीड़ को लाठियां पटककर खदेड़ा। वहीं तनाव के मद्देनजर मौके पर फोर्स तैनात है।

आमने-सामने होते ही शुरू हो गई थी कहासुनी
जानकारी के मुताबिक समधन के नेहरू नगर वार्ड के नव निर्वाचित सभासद बदरुल हुसैन के पिता एजाद अपने निजी नलकूप से घर लौट रहे थे। तभी जावेद के पक्ष से कुछ लोग आ गए। आमने-सामने आने पर कहासुनी होने लगी। थोड़ी देर में दोनों तरफ से दर्जनों की संख्या में लोग पहुंच गए। एकाएक पथराव शुरू हो गया।

वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस के सख्त रुख ना दिखाने की वजह से लोगों ने लापरवाही का आरोप लगाया है।