ज्यादा गर्मी की वजह से खराब हो रही वीवीपैट मशीनें - मुख्य निर्वाचन अधिकारी

punjabkesari.in Monday, May 28, 2018 - 02:15 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। इसी दौरान कई पोलिंग बूथों पर ईवीएम में खराबी की खबरे में सामने आ रही है। जिसके चलते सभी पार्टियों ने चुनाव आयोग से इसकी  शिकायत की है।

इस मामले में मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल.वेंकटेश्वर लू ने बताया कि ईवीएम और वीवीपैट के लेकर तमाम राजनीतिक दल अपनी-अपनी शिकायतें लेकर आ रहे हैं। जहां मशीनें खराब होने की शिकायत मिली हैं, वहां मशीनें बदली गई हैं। उन्होंने बताया कि हमारे पास 25 फीसदी रिज़र्व ईवीएम हैं और वीवीपैट 10 से 15 फीसदी तक खराब हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि ईवीएम खराबी के जो आरोप लग रहे हैं, वे निराधार हैं। मशीनें खराब होना टेक्निकल प्रॉब्लम है। ज़्यादा गर्मी की वजह से वीवीपैट खराब हो रहे हैं। अभी कहीं भी पुनर्मतदान की संभावना नहीं है। वेंकटेश्वर ने कहा कि चुनावों से पहले सभी ईवीएम और वीवीपैट की जांच हुई थी। उन्होंने साफ किया कि किसी को वोट देने से नहीं रोका जा रहा है। वोट सबके पड़वाएंगे। 
 

Tamanna Bhardwaj