कोहरे की वजह से गंगा बैराज में 20 फुट नीचे गिरी कार, 3 लोगों को किया गया रेस्क्यू

punjabkesari.in Monday, Jan 22, 2018 - 11:34 AM (IST)

कानपुर(अंबरीश त्रिपाठी): कहते हैं जाको राखे साईयां मार सके ना कोई। यह कहावत कानपुर में उस समय सच साबित हुई जब एक तेज रफ्तार कार गंगा में समा गई। गंगा की बीच धारा में कार गिरने के बाद भी कार सवार 3 लोगो को सकुशल बचा लिया गया। जानकारी के अनुसार कोहना थाना क्षेत्र के गंगा बैराज में कानपुर से लखनऊ की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार गंगा में गिर गई। गंगा की धारा में फसी कार के बंद दरवाजों के बीच तीनों सवारों को अपनी मौत नजर आने लगी, लेकिन गंगा बैराज पर मुस्तैद गोताखोरों ने नदी में छलांग लगा दी और कार का दरवाजा खोलकर कार सवार 1 महिला और 2 पुरुषों को सकुशल बचा लिया।

वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहले कार सवार लोगों के परिजनों को सूचना दी और बाद में कार को गंगा से निकालने के प्रयास में जुट गई। कार सवार लोगों के परिजनों को जब इस बात की जानकारी हुई तो वह मौके पर पहुंचे और तीनों लोगों को अपने साथ ले गए। परिजनों के मुताबिक यह लोग कार से लखनऊ जा रहे थे। सुबह ज्यादा कोहरा था जिसकी वजह से उनको कुछ दिखाई नहीं पड़ा और कार गंगा में गिर गई। कार सवार तीनों लोगों को मछुवारों और गोताखोरों की मदद से निकाल लिया गया है और वह सकुशल है। गोताखोर का कहना है कि कार गंगा में करीब 20 फुट अंदर चली गई थी। कार में सवार तीनों लोगों को बाहर निकाल लिया गया है और कार को रस्सी से बांधकर किनारे लाया गया है।