भारी बारिश की वजह से धंसा जय प्रभा सेतु का एक किनारा, UP-बिहार को जोड़ता है ये पुल

punjabkesari.in Friday, May 28, 2021 - 03:54 PM (IST)

बलिया:  तेज बारिश के कारण उत्तर प्रदेश व बिहार को जोड़ने वाले जय प्रभा सेतु का एक किनारा धंस गया और दोनों राज्यों का इस पुल के माध्यम से आवागमन बंद कर दिया गया है। बैरिया के उप जिलाधिकारी प्रशांत कुमार नायक ने शुक्रवार को बताया कि कल रात बरसात के कारण बलिया जिले के बैरिया तहसील क्षेत्र में स्थित जय प्रभा सेतु का एक किनारा धंस गया। इसके कारण इस पुल पर आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि पुल पर बैरियर लगाकर आवाजाही की मनाही कर दी गई है। यह पुल उत्तर प्रदेश व बिहार को जोड़ता है और बलिया व बिहार जिले के छपरा जिले की सीमा पर सरयू (घाघरा) नदी पर स्थित है । इस बीच बरसात के कारण जिले में आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, बिजली व संचार सेवा प्रभावित हो गई है। अपर जिलाधिकारी राम आसरे ने बताया कि जिले के बिल्थरारोड क्षेत्र में बिजली के तारों पर कल रात पेड़ गिर जाने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है।         

 

 

Content Writer

Moulshree Tripathi