गंगा नदी में पानी बढ़ने से फसलें हुई जलमग्न, किसानों को भारी नुकसान

punjabkesari.in Friday, May 28, 2021 - 07:12 PM (IST)

फर्रुखाबादः गंगा नदी में पानी छोड़े जाने के बाद गंगा नदी किनारे किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गंगा की रेती में मौजूद तरबूज, खरबूजा, लौकी और तोरई जैसी फसले भी नदी में जल मग्न हो गई और किसानों को लाखों रूपये की खड़ी फसल बर्बाद हो गई।
PunjabKesari
गंगा नदी में बेमौसम छोड़े गए पानी से गंगा के तराई के किसानों की फसलें जलमग्न हो गई, हालत यह है कि गंगा के तराई इलाके में मौजूद सैकड़ों बीघा तोरई ,लौकी, समेत तरबूज ,खरबूजा जैसी रेती की फसल जलमग्न होने से किसानों का लाखो रूपए का नुकसान हो गया। गंगा किनारे खेती करने वाले किसानों ने मुख्यता सब्जी और तरबूज खरबूजा जैसी फसलों को तैयार किया था लेकिन एक तरफ कोरोना के चलते किसानों को फसल की लागत नहीं निकल रही थी, लेकिन इसी बिच गंगा में छोड़े गए पानी ने किसानों के जले पर नमक छिड़क दिया और सैकड़ों बीघा फसल पानी में समां गई। 

किसानों की मानें तो गंगा नदी में सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न होकर बर्बाद हो गयी है और जिला प्रशासन से भी कोई मदद नहीं मिली है। जिससे उनकर आर्थिक तंगी से बादल छा गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static