बारिश के कारण से आधा दर्जन गांवों को जोड़ने वाला सम्पर्क मार्ग गिरा, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Monday, Jul 30, 2018 - 01:21 PM (IST)

मेरठः उत्तर प्रदेश के मेरठ में लगातार 4 दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त कर दिया है। जिसके चलते जिले के करीब आधा दर्जन गांवों को जोड़ने वाला सम्पर्क मार्ग गिर गया है। इस मार्ग के गिरते हुए लोगों ने वीडियो बनाई और वायरल कर दी।
बता दें कि सम्पर्क मार्ग गिरने से औरंगाबाद, भूड़पुर, नगला,गावड़ी, कस्तला का रास्ता पूरी तरह से खत्म हो गया है। इस मार्ग पर लोगों का काफी आना
जाना है, लेकिन बारिश की वजह से लोगों का आनाजाना कम था। नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं लोगों ने इस मार्ग की गिरते हुए वीडियो बनाकर वायरल कर दी।

उधर, जिला प्रशासन का कहना है कि इस मार्ग को बनवाने का काम शुरू कर दिया गया है। जल्द ही ये रास्ता चालू किया जाएगा। 

Tamanna Bhardwaj