लखनऊ में दिखा तूफान का कहर, रातभर बिजली सप्लाई हुई बाधित

punjabkesari.in Thursday, May 10, 2018 - 10:19 AM (IST)

लखनऊः राजधानी लखनऊ में बुधवार को तेज तूफान का कहर देखने को मिला। रात को आए तूफान और हल्की बारिश से शहर भर की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। शहर का कोई भी ऐसा इलाका नहीं रहा, जहां रात में बिजली सप्लाई बाधित नहीं हुई हो।

बता दें कि, ग्रामीण इलाकों की तरफ पेड़ टूट कर तारों पर गिर गए, जिससे बिजली सप्लाई बाधित हो गई। कई इलाकों में एहतियातन बिजली सप्लाई बंद कर दी गई। लोग रात भर घरों से बाहर बिजली आने का इंतजार करते रहे। वहीं बिजली ना आने से लोगों का गर्मी से बुरा हाल हो गया।

बिजली विभाग के इंजीनियरों का कहना है कि रात में कड़कड़ाती बिजली के डर से कर्मचारी भी बाहर निकलने को तैयार नहीं हुए। लिहाजा, बिजली दुरुस्त होने में समय लग रहा है। तूफान से कोई नुकसान ना हो इसके चलते बिजली विभाग ने एहतियातन जिन इलाकों में पेड़ ज्यादा है, वहां की बिजली आपूर्ति बंद कर दी। 
 

Deepika Rajput