ठंड की वजह से 40 बच्चे हुए बीमार, स्कूल प्रशासन में मचा हड़कंप

punjabkesari.in Thursday, Jan 18, 2018 - 02:30 PM (IST)

हमीरपुरः उत्तर प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की सर्दी एक सितम बनती जा रही है। ठंड के कारण बच्चों से लेकर बूढ़े तक बेहाल हैं। ताजा मामला हमीरपुर जिले का है। जहां कड़ाके की ठंड बच्चों को अपनी चपेट में लेती जा रही है। ठंड के चलते प्राइमरी स्कूल के 40 बच्चे अचानक बीमार हो गए। जिन्हें आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया।

दरअसल, कुरारा थाना क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अचानक 40 बीमार बच्चे भर्ती कराए गए। यहां के डाक्टरों का कहना है कि इन बच्चों को ठंड का असर हुआ है। जिसकी वजह से बच्चे बीमार हुए हैं। बताया जा रहा है कि सभी बच्चे प्राइमरी स्कूल के छात्र है। स्कूल पहुंचने के बाद बच्चों की तबियत बिगड़ने लगी। एक साथ 40 बच्चों की बीमार होने की खबर सुनकर स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया।

बता दें कि सूबे सहित बुन्देलखण्ड इलाके में भी कोहरा और ठंड अपनी चरम सीमा पर है। वहां पर अभी भी बच्चों को सरकार की तरफ से स्वेटर वितरण नहीं किए गए। इस मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी का कहना है कि जल्द ही स्वेटर बंटवा दिए जाएंगे।