मरम्मत कार्य के चलते लखनऊ-बरेली रूट में 25 जून से मेगा ब्लॉक, कई ट्रेनें होंगी निरस्त

punjabkesari.in Saturday, Jun 22, 2019 - 01:47 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन तथा बरेली स्टेशन के ट्रैक पर मरम्मत और रखरखाव के चलते रेलवे ने 25 जून से मेगा ब्लॉक लिये जाने का निर्णय लिया है जिससे कई एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन रद्द होंगी तथा कई के रूट बदले जाएंगे।

रेलवे सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि मेगा ब्लॉक के दौरान लखनऊ (चारबाग) स्टेशन और बरेली से चलने वाली कम से कम 13 जोड़ी ट्रेनों को रद्द कर दिया है। चारबाग प्लेटफॉर्म नंबर एक पर वॉशेबल एप्रन का मरम्मत कार्य 12 जुलाई को समाप्त हो जाएगा। बरेली स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर दो का मरम्मत कार्य नौ जुलाई को समाप्त होगा।

इस अवधि के दौरान लखनऊ में रेलवे ने 13 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसमें से आंशिक रूप से आठ को रद्द कर दिया गया है जबकि 20 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया जायेगा जबकि दो ट्रेनों को आवागमन कुछ समय के लिये निरस्त किया गया है। उधर बरेली में मरम्मत कार्य के दौरान 13 ट्रेनों का आवागमन निरस्त किया गया है। दस ट्रेनों का संचालन कुछ समय के लिये निरस्त किया जायेगा। चार जोड़ी ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है।

Tamanna Bhardwaj