इस वजह से ड्यूटी के दौरान आपस में भिड़े ड्राइवर, थम गई ट्रेनों की रफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Apr 30, 2017 - 10:06 AM (IST)

कानपुर: कानपुर रेलवे स्टेशन पर कोल्ड ड्रिंक के विवाद में बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रैस के चालक और सहचालक आपस में भिड़ गए। झींझक से पहले मेन लाइन पर ट्रेन रोक दी, इससे राजधानी समेत दर्जन भर ट्रेनें जहां की तहां खड़ी हो गईं। इलाहाबाद मुख्यालय ने दोनों चालकों को सस्पैंड कर जांच बैठा दी है।

बता दें कि बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रैस के मुख्य चालक गोरखनाथ सरोज और सहचालक अखिलेश कुमार ट्रेन को नई दिल्ली से दरभंगा ले जा रहे थे। रास्ते में पीने के लिए अखिलेश कुमार ने कोल्ड ड्रिंक रखी थी। झींझक के पास गोरखनाथ ने कोल्ड ड्रिंक पी ली, बस इसी बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद दोनों ने झींझक के पास ही एमरजैंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन मेन लाइन पर रोक दी। ट्रेन के रुकते ही दिल्ली-हावड़ा रूट बाधित हो गया और पीछे आ रही ट्रेनें जहां की तहां खड़ी हो गईं।