राहुल गांधी पर याेगी का बड़ा हमला, कहा- दंगा कराने वाले केरल चले गये

punjabkesari.in Thursday, Oct 22, 2020 - 08:08 PM (IST)

अमरोहा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लिये बिना कहा कि उत्तर प्रदेश में दंगा कराने की साजिश करने वाले अब केरल चले गये हैं। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के अमरोहा में नौगावां सादात विधानसभा क्षेत्र के गांव रझोहा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में दंगा कराने की कोई भी साजिश काम नहीं आयेगी ।

अमरोहा पवित्र भूमि है। यहां के लोगों पर मां गंगा का आर्शीवाद है। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद ऐतिहासिक महत्व के पौराणिक तिगरीधाम मेले को राजकीय मेला की मान्यता दी। उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह देश के महान किसान नेता थे।उनके नाम पर लोगों ने राजनीति की। हसनपुर चीनी मिल का विस्तारीकरण भाजपा सरकार ने कराया। उन्होंने कहा कि दिवंगत चेतन चौहान ने अमरोहा के विकास के लिए कई सपने देखें थे, अब उनके सपनों को भाजपा सरकार पूरा करेगी। साल 2017 से पहले अमरोहा से शिकायतें मिलती थीं कि यहां महिलाएं सुरक्षित नहीं है। अब प्रदेश में अमरोहा के ढोलक की थाप गूंज रही है। अपराधी गायब हैं। पुलिस गुंडों को ठोक रही है।

मुजफ्फरनगर और कैराना दंगा आप लोग भूले नहीं होंगे। अब सब सुकून से हैं। पहले गुंडे गरीब की संपत्ति पर कब्जा करते थे। अब माफिया की संपत्ति पर सरकार का बुलडोजर चल रहा है। मुख्यमंत्री ने भारत माता की जय और वंदेमातरम से संबोधन शुरू करते हुए श्री चेतन चौहान को श्रद्धाजंलि देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 24 करोड जनता हमारा परिवार है। इस परिवार के लिए वह कुछ भी करेंगे। कोरोना से राज्य की जनता को बचाने के लिए यमराज से भी भिड़ जाएंगे। कोरोना के सबसे कम रोगी राज्य में है। सरकार की ओर से कोरोना काल में सभी जरूरतमंदों को निशुल्क राशन दिया गया।

उन्होंने लोगों से अपील की कि जब तक कोरोना की दवाई नहींं बन जाती, तब तक लोग दो गज की दूरी का पालन करें। उन्होंने कहा कि कोरोना ने चेतन जी को हमसे छीन लिया। वह रोजाना अधिकारियों के साथ बैठक करते हैं, ताकि जनता को कोरोना से बचाया जा सके। विकास और सुरक्षा हमारी गारंटी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब अमरोहा के लोगों को सरकार गंगा एक्सप्रेस वे की सौगात दे रही है। इससे छह घंटे में प्रयागराज पहुंचा जा सकेगा।उत्तर प्रदेश सरकार ने एक लाख 37 हजार युवाओं को पुलिस विभाग में नौकरी दी। 20 लाख अन्य विभागों में नौकरी दी गई है।

तीन लाख नौकरियां देने की तैयारी चल रही है। किसान, नौजवान व महिलाओं के साथ किसी भी कीमत पर खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। जो ऐसा करेगा उसकी जगह जेल में होगी।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश की राजनीति को बदल दिया है। पहले जातिवाद, वंशवाद की राजनीति होती थी, अब गांव किसान, आम आदमी की राजनीति हो रही है। कांग्रेस के समर्थक पहले उप्र में दंगा कराना चाहते थे, अब केरल चले गए हैं।उपस्थित लोगों से पूछा कि उन्हें राम मंदिर निर्माण को लेकर कोई शिकायत तो नहीं है। बोले, कोरोना संक्रमण का खतरा नहीं होता तो सभी को अयोध्या बुलाता। 492 साल बाद यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सौजन्य से यह संभव हो सका। उन्होंने कहा कि जो वादा किया था, वह पूरा किया। आगे भी करते रहेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Recommended News

Related News

static