छापेमारी के दौरान आतंकी मिन्हाज ने जला दिया था मोबाइल, हैदराबाद की फॉरेंसिक लैब भेजा गया

punjabkesari.in Monday, Jul 19, 2021 - 12:14 PM (IST)

लखनऊः यूपी में छापेमारी के दौरान पकड़े गए आतंकी मिन्हाज का मोबाइल हैदराबाद की फॉरेंसिक लैब भेजा गया है। वहीं, कस्टडी रिमांड के दौरान सबूत जमा करने के लिए मिन्हाज और मुशीर की निशानदेही पर एटीएस ने लखनऊ में कई ठिकानों पर शनिवार और रविवार को छापेमारी की है।

दरअसल, लखनऊ के काकोरी इलाके में छापेमारी के दौरान गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी मिन्हाज ने अपना मोबाइल जला दिया था। सूत्रों के मुताबिक मोबाइल को किसी ऐप के जरिए मिन्हाज ने गर्म करके जला दिया था। एटीएस ने वो मोबाइल बरामद तो कर लिया था, लेकिन उसका डेटा लखनऊ फॉरेंसिक लैब में रिट्रीव नहीं हो पाया। मिन्हाज के उसी मोबाइल से आतंकियों के नेटवर्क के खुलासे की उम्मीद जताई जा रही थी। जिसके बाद अब उसका पोन हैदराबाद भेजा गया है।

इसके साथ ही पुलिस उन जगहों पर भी छापेमारी कर रही है। जहां आतंकियों ने प्रेशर कुकर बम बनाने के लिए बैटरी, तार, बारूद खरीदा गया था, वहां पर एटीएस ने छापेमारी की। घंटाघर के पास उस स्थान पर भी एटीएस गई जहां मुईद ने मुशीर को पिस्टल की डिलीवरी दी थी। एटीएस ने उस इलाके के आसपास सीसीटीवी फुटेज जुटाने की भी कोशिश की। 


 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj