लखीमपुर खीरी में हिंसा के दौरान मृत पत्रकार की पत्नी को SDM ने 45 लाख रुपए का सौंपा चेक, न्याय का दिया भरोसा

punjabkesari.in Wednesday, Oct 06, 2021 - 05:41 PM (IST)

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हिंसक झड़प के दौरान एक स्थानीय पत्रकार रमन कश्यप की मौत मामले में मृतक की पत्नी को  आज एसडीएम और सीओ ने की मौजूदगी में 45 लाख  की अार्थिक सहायता के रूप में चेक साैंपी गई। इस दौरान एसडीएम ने पीड़ित परिजनों को न्याय का भी भरोसा दिया। बता दें कि  रमन लखीमपुर खीरी घटना की कवरेज कर रहे थे। इस दौरान हुई हिंसक झड़प में रमन घायल हो गए। जिसके बाद उनकी मौत हो गई है। परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस में शव की पहचान की थी। पत्रकार सहित अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है। 

दरअसल, रविवार को लखीमपुर खीरी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और केंद्रीय गृह मंत्री अजय मिश्रा का दौरा था। इससे पहले ही किसान काफिले को रोकने के लिए इकट्ठे हो गए। वहीं इस दौरान अजय मिश्रा के बेटे किसानों पर गाड़ी चढ़ा दी। जिसमें मौके पर 2 किसानों की मौत हो गई। वहीं अब तक पत्रकार सहित 9 लोगों की मौत हो गई है।

Content Writer

Ramkesh