ईलाज के दौरान महिला की मौत, पोस्टमार्टम के डर से पीठ पर लाश बांध कर भागे परिजन

punjabkesari.in Thursday, Jun 29, 2017 - 02:04 PM (IST)

मिर्जापुरः मिर्जापुर जनपद के जिला अस्पताल में एक महिला की संदिग्ध परिस्थतियों में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं जब अस्पताल की तरफ से पोस्टमार्टम कराने की बात कहीं गई तो परिजन शव को पीठ पर कपड़े से बांधकर वहां से नौ दो ग्यारह हो गए।

दरअसल मामला मिर्जापुर के मड़िहान सामुदायिक स्वास्थ केंद्र का है। जहां ददरा पहाड़ी  निवासी सवित्तर देवी को परिजनों ने गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया था। परन्तु वहीं इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों को डाक्टरों ने बताया कि महिला का पोस्टमार्टम किया जाएगा। इतना सुनते ही परिजन पहले शव को अस्पताल से बाहर लाए। इसके बाद मृतक महिला का भाई शव को रुमाल से अपने पीठ पर बांध कर भाग निकला। एक किलोमीटर बाद ऑटो पकड़ कर वे लोग शव को लेकर अपने घर चले गए।

वहीं सीएमओ का कहना है कि पोस्टमार्टम के डर की वजह से परिजन शव को लेकर भागे, तो परिजनों ने भी पुष्टि की है कि पोस्टमार्टम वह नही करना चाहते थे। इसलिए शव को पीठ पर लेकर अस्पताल से चले आए।