UP Weather Update: 13 से 17 अप्रैल के बीच यूपी में धूल-भरी आंधी, मौसम विभाग ने लू को लेकर जारी किया अलर्ट

punjabkesari.in Monday, Apr 11, 2022 - 03:03 PM (IST)

लखनऊ: यूपी में अप्रैल के महीने में गर्मी का सितम बढ़ता ही जा रहा है। चिलचिलाती धूप के कारण लोगों का बुरा हाल होता जा रहा है। इस महीने के शुरुआत में ही लखनऊ, मेरठ, आगरा, वाराणसी, गोरखपुर, झांसी समेत कई अन्य शहरों में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया है।

मौसम विभाग का अनुमान है कि 13 से 17 अप्रैल के बीच धूल भरी आंधी के साथ बारिश भी हो सकती है। अगले सप्ताह पश्चिमी विक्षोभ (हवा के कम दबाव वाला क्षेत्र) के सक्रिय होने की संभावना है। इसके चलते आने वाले दिनों में कानपुर और आसपास के जिलों में भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है। वहीं, विभाग के अनुसार प्रदेश के 5 शहर झांसी 44.4, आगरा 44.2, प्रयागराज 44, अलीगढ़ 43.6 और कानपुर 41.8 गर्म रहा है।  

12 अप्रैल की रात बदल सकता है मौसम 
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन पांडेय ने बताया कि 12 अप्रैल की आधी रात से पश्चिमी विक्षोभ फिर सक्रिय हो रहा है, जो पश्चिमी हिमालय से शुरू होकर यूपी सहित कई राज्यों की तरफ बढ़ेगा। इसके अलावा 15 अप्रैल को एक और विक्षोभ बनने की संभावना है, जो 17 अप्रैल तक सक्रिय रह सकता है।
 

Content Writer

Imran