कुंभ 2019 में मांसाहारी’ और ‘शराबी’ पुलिसकर्मी की नहीं लगेगी ड्यूटी

punjabkesari.in Saturday, Sep 29, 2018 - 10:06 AM (IST)

इलाहाबाद: 2019 के कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए इलाहाबाद जिला प्रशासन ने फैसला किया है कि मेले में उन्हीं पुलिसवालों की ड्यूटी लगाई जाएगी, जो मांसाहारी न हों, शराब व धूम्रपान का सेवन नहीं करते और मृदुभाषी भी हों।

कुंभ मेला प्रशासन ने विज्ञापन जारी कर नौजवान, शाकाहारी, नशा और धूम्रपान न करने वाले पुलिसकर्मियों से आवेदन करने के लिए कहा है। यहीं पुलिसवालों के पास चरित्र प्रमाण पत्र भी होना चाहिए। जिला प्रशासन ने कुंभ में ड्यूटी करने वाले पुलिसवालों की उम्र भी निर्धारित की है। जो कॉन्स्टेबल 35 साल से कम के होंगे, उनकी ड्यूटी ही लगाई जाएगी। 

वहीं सब इंस्पेक्टर रैंक के पुलिसवालों की उम्र 40 से कम और इंस्पेक्टर रैंक के पुलिसवालों की उम्र 45 वर्ष से कम होगी।
 

Deepika Rajput