बाबा साहब से जुड़ा हर स्थल बनेगा स्मारक: शाह

punjabkesari.in Thursday, Apr 14, 2016 - 09:24 PM (IST)

हरिद्वार: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार व भाजपा ने बाबा साहब से जुड़े हर स्थान को भव्य रूप से विकसित कर वहां उनके स्मारक बनाने का काम प्रारंभ कर दिया है। शाह ने आज यहां अंबेडकर की 125 वीं जयंती पर आयोजित समरसता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने संविधान निर्माता डॉ अम्बेडकर के नाम का फायदा तो काफी उठाया लेकिन उनसे जुड़े किसी भी स्थान के विकास में कोई रुचि नहीं ली। 
 
उन्होंने कहा कि प्रधानंमंत्री भी आज मऊ से बाबा साहब के सम्मान में ग्रामोदय सेे भारत उदय की शुरूआत कर रहे है, जिसका उद्देश्य गांव, गरीब व किसान का उत्थान करना है। यही बाबा साहब का सपना था ताकि समाज के दलित-शोषित व गरीब को भी विकास का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा की केन्द्र की सभी योजनाएं स्टार्ट-अप स्किल इंडिया, मुद्रा योजना का लाभ देश के युवाओं व बेरोजगारों को स्वावलंबी बनाने की दिशा में महवपूर्ण साबित हुईं है। आगे भी इस तरह की लोकप्रिय येाजनाएं लागू रहेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने ही अपनी सरकार आने पर बाबा साहब का हमेशा सम्मान दिया है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के विचारों को आगे बढ़ाने के लिए केन्द्र सरकार कोई कसर नही छोड़ेगी। इससे पूर्व उन्होने यहां डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया।