Earthquake in UP: लखनऊ समेत प्रदेश के कई इलाकों में महसूस हुए भूकंप के झटके, नेपाल था केंद्र

punjabkesari.in Wednesday, Nov 09, 2022 - 10:18 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मंगलवार आधी रात के बाद राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। पहले की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.9 मापी गई, जबकि दूसरी बार काफी तेज झटके महसूस हुए। दूसरी बार की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 मापी गई। इसका केंद्र उत्तराखंड में भारत-नेपाल सीमा पर जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था।

पहला झटका मंगलवार रात 8.52 बजे महसूस किया गया। इसके बाद आधी रात के बाद करीब 1.57 बजे काफी तेज झटके महसूस किए गए। तराई के लखीमपुर खीरी से लेकर लखनऊ, कानपुर, मुरादाबाद, बरेली, संभल, मेरठ समेत दिल्ली और एनसीआर में भी धरती के कांपने से लोग दहशत में आ गए और घरों से बाहर निकल पड़े। यही हालात राजधानी लखनऊ में भी देखने को मिला जब आधी रात को दरवाजे और घरों में रखे अन्य सामान खुद ब खुद हिलने लगे। इसके बाद घबराकर लोग घरों से बाहर निकल आए। हालांकि अभी तक किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। संभल के बबराला में रात को जाग रहे एक छात्र ने बताया कि बेड बुरी तरह से हिल रहा था।

मेरठ, मुरादाबाद, लखनऊ, दिल्ली ये सब हिमालय के समांतर रेखा पर हैं। यहां पर कुछ लोगों ने हल्के झटके महसूस किए। यानी चार से लगभग पांच मैग्नीट्यूड। यदि अधिक बड़े होते तो बहुत लोग महसूस करते। बड़े भूकंप से पहले भी फोर शॉक आते हैं पर यह भी ऐसा है, नहीं कहा जा सकता है। वैसे प्लेट गति के कारण तनाव तो निरंतर जमा हो रहा है, और वह बहुत से छोटे- छोटे भूकंपों रिलीज़ नहीं होने वाला। यानी एक बड़ा भूकंप गंगा के मैदान में आशंकित है, लेकिन कब, यह कोई नहीं बता सकता।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static