EC ने 29  दिसंबर को UP के सभी जिलों के DM-SSP की बुलाई बैठक, चुनाव की तारीखों का हो सकता है ऐलान

punjabkesari.in Saturday, Dec 25, 2021 - 03:43 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव 2022 को लेकर निर्वाचन आयोग की टीम दो दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश आएंगी।  इस दौरान  चुनाव आयोग ने  UP के सभी जिलों के DM-SSP की एक बैठक बुलाई है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि विधान सभा चुनाव को लेकर बैठक होगी। बैठक के बाद ही उत्तर प्रदेश में चुनाव की तारीख का ऐलान हो सकता है। बता दें कि पांच राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग  पंजाब, गोवा ,उत्तराखंड की  समीक्षा कर चुका है। वहीं अब उत्तर प्रदेश की समीक्षा के बाद चुनाव पर फैसला ले सकता है। 

वहीं इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस शेखर कुमार यादव ने कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए सरकार से आग्रह किया कि चुनाव को कुछ दिनों के लिए टाल दिया जाए। कोर्ट के मुताबिक कोरोना बढ़ रहा है ऐसे में चुनाव के दौरान रैलियां और बैठकर सभी पार्टियां करेंगी ऐसे में भीड़ में संक्रमण बढ़ने की संभावना है। कोर्ट ने दूसरी लहर का तर्क देते हुए कहा कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया तो  परिणाम दूसरी लहर से भी ज्यादा भयावह होगा।  फिलहाल उत्तर प्रदेश ने कोरोना को लेकर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लगा दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static