EC का यूपी सरकार को झटका, एंबुलेंस सेवा से हटा ''समाजवादी'' शब्द

punjabkesari.in Sunday, Feb 26, 2017 - 09:58 AM (IST)

लखनऊ:चुनाव आयोग के निर्देश पर उत्तर प्रदेश सरकार की 108 एंबुलेंस पर लिखे ‘समाजवादी स्वास्थ्य सेवा’ में ‘समाजवादी’ शब्द को ढक दिया गया है। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी के पाण्डेय ने बताया कि इस संबंध में आई एक शिकायत पर उक्त कार्रवाई की गई है। चुनाव आयोग ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिया था कि वह ‘समाजवादी’ शब्द ढकना सुनिश्चित कराए। पाण्डेय ने बताया कि कुल 1488 एंबुलेंस पर अंकित ‘समाजवादी’ शब्द ढक दिया गया है।

एंबुलेंस सेवा से हटाया जाएगा 'समाजवादी' शब्द
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले बीजेपी नेता जेपीएस राठौर ने मुख्य चुनाव अधिकारी टी वेंकटेश से मिल कर शिकायत की थी कि, समाजवादी एंबुलेंस सेवा से सत्ताधारी दल का प्रचार हो रहा है। सरकारी साधन के माध्यम खुले आम समाजवादी पार्टी का प्रचार किया जा रहा है। जो कि आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। राज्य में 108 सेवा वाली 1488 और 102 सेवा वाली 782 समाजवादी एंबुलेंस कार्य कर रही हैं। समाजवादी 108 एम्बुलेंस 14 सितम्बर 2012 को और समाजवादी 102 एम्बुलेंस 17 जनवरी 2014 को शुरू की गई थी।