अदिति सिंह पर हुए हमले का EC ने लिया संज्ञान, DGP से मांगी रिपोर्ट

punjabkesari.in Wednesday, May 15, 2019 - 10:07 AM (IST)

रायबरेलीः सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान को लेकर जमकर हिंसा हुई, जिसमें कांग्रेस की सदर विधायक अदिति सिंह समेत कई लोग घायल हो गए। वहीं अब इस मामले पर केंद्रीय चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है। उन्होंने डीजीपी और जिला निर्वाचन अधिकारी से मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश प्रताप सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के लिए कुछ सदस्य आ रहे थे। आरोप है कि पंचायत सदस्यों की अगुवाई कर रहे सदस्य राकेश अवस्थी को बछरावां की सीमा में निगोहा थाना क्षेत्र में स्थित टोल प्लाजा पर दबंगों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वहीं, रायबरेली सदर से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने आरोप लगाया है कि वह मतदान का जायजा लेने जा रही थीं, तभी हरचंद थाना क्षेत्र में उनकी कार को पीछे से टक्कर मारी गई, जिससे वह पलट गई।

उन्हें बाएं हाथ में चोट आई है। इसके अलावा कार पर सवार कई अन्य लोग भी जख्मी हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टोल प्लाजा पर जिला पंचायत सदस्यों पर हमले की सूचना के बाद जिलाधिकारी नेहा शर्मा और पुलिस अधीक्षक सुनील सिंह ने टोल प्लाजा पहुंचकर घटना की जानकारी ली। घटना की सूचना पर पुलिस महानिरीक्षक भी रायबरेली पहुंचे। 

अदिति ने अवधेश प्रताप सिंह को ठहराया दोषी 
अदिति ने इस हमले के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष को दोषी ठहराते हुए कहा है कि हमलावर हथियार, पत्थर और लोहे की छड़ें लिए हुए थे। इस घटना पर शासन-प्रशासन चुप है। मालूम हो कि अवधेश विधान परिषद सदस्य हैं और इस बार रायबरेली से बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ रहे दिनेश प्रताप सिंह के भाई हैं। 

Deepika Rajput