जो बीजेपी के खिलाफ खड़े हैं उन पर "ED, CBI, Income Tax का पड़ रहा छापा

punjabkesari.in Sunday, Mar 12, 2023 - 07:35 PM (IST)

सीतापुर: एक दिवसीय दौरे पर सीतापुर पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने विपक्ष के नेताओं पर "ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स के छापे को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि जो विपक्षी पार्टियां आज मजबूती से भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ खड़ी हैं। वो दल जो भाजपा से मुकाबला कर रहे हैं उनके नेताओं पर, उनके परिवार के लोगों पर आरोप लगाया जा रहा।

 

उन्होंने इस दौरान बसपा प्रमुख मायावती पर भाजपा के साथ मिल कर सपा को हराने का आरोप लगया। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय से तय होते हैं। वह जीतने के लिए तय नहीं होते वह इसलिए तय होते हैं कि समाजवादी पार्टी आगे ना बढ़ जाए।

ये भी पढ़ें:- छापेमारी को लेकर अखिलेश ने सरकार पर कसा तंज, कहा- कांग्रेस के रास्ते पर चल रही BJP

लखनऊ / अहमदाबाद: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश दो दिवसीय दौरे पर अहमदाबाद पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने कहा कि राजनीतिक द्वेष की भावना से भाजपा सरकार विपक्ष के नेताओं के यहां ईडी, इनकम टैक्स, सीबीआई के छापे डलवा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

Recommended News

static