नोएडा ऑनलाइन घोटाले मामले में नवाजुद्दीन को ED का दूसरा नोटिस जारी

punjabkesari.in Thursday, Nov 09, 2017 - 12:32 PM (IST)

लखनऊः नोएडा ऑनलाइन घोटाले में इन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट ने गुरुवार को अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी को पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी ने पहले भी नवाजुद्दीन को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन उन्होंने नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया था। जिसके चलते ईडी ने नवाजुद्दीन को दूसरी बार नोटिस भेजकर पेश होने को कहा है।

गौरलतब है कि नोएडा में 500 करोड़ रुपए का ऑनलाइन घोटाला करने वाली कंपनी वेब वर्क के साथ नवाजुद्दीन का नाम जुड़ा था। नवाजुद्दीन ने इस कंपनी का प्रचार किया था, जिसके एवज में उन्हें 1.5 करोड़ रुपए भी लिए थे। करोड़ों रुपए की पेमेंट लेना अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के लिए मुसीबत का सबब बन गया।

इन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट की लखनऊ ब्रांच ने इस मामले में नवाजुद्दीन को नोटिस जारी कर आगामी 4 अक्टूबर को पूछताछ के लिए तलब किया था। नवाजुद्दीन को यह नोटिस उनके मुंबई के यारी रोड, वर्सोवा, अंधेरी वेस्ट के पते पर भेजा गया था।