नीरव मोदी की सहयोगी कंपनी की भी बढ़ी मुश्किलें, गीतांजलि ज्वेलर्स के शोरूम पर ED की छापेमारी

punjabkesari.in Tuesday, Feb 20, 2018 - 06:09 PM (IST)

मेरठः पंजाब नेशनल बैंक में हुए घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी पर ईडी अपना शिकंजा कसता जा रहा है। ईडी सिर्फ नीरव मोदी ही नहीं बल्कि उनकी सहयोगी कंपनी गीतांजलि की भी मुश्किलें बढ़ा रहा है। देश भर में मौजूद गीतांजलि के सभी शोरूम पर ईडी के द्वारा छापेमारी की जा रही है।

इसी कड़ी में थाना सदर बाज़ार क्षेत्र के आबू लेन इलाके पर शहर के शुमार गीतांजलि ज्वेलर्स शोरूम पर सरकारी अधिकारियों की टीम ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान ग्राहकों को शोरूम में आने से रोक दिया गया और शोरूम के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। वहीं छापेमारी के बाद शोरूम मालिकों का कहना है कि हमें पता नहीं चल पाया है कि कौन से सरकारी विभाग की टीम छापेमारी करके गई है।

हैरत की बात ये रही कि हीरों का शोरूम होने के बावजूद शोरूम बिलकुल खाली पड़ा हुआ था। बताया जा रहा है कि सरकारी अधिकारियों की टीम यहां मौजूद जेवरातों को अपने कब्ज़े में लेकर चली गई है। हालांकि इस छापे की कार्रवाई पर शोरूम मालिक कुछ भी खुल कर बोलने को तैयार नहीं है, लेकिन इस छापेमारी को नीरव मोदी से जोड़ कर देखा जा रहा है।