ED ने नीरव मोदी के 12 ज्वेलरी शोरूम पर की छापेमारी, कई दस्तावेज जब्त

punjabkesari.in Monday, Feb 19, 2018 - 04:37 PM (IST)

लखनऊः पंजाब नेशनल बैंक के 11,400 करोड़ रुपए के घोटाले के आरोपी नीरव मोदी पर ईडी शिकंजा कसता जा रहा है। जहां सोमवार को गाजियाबाद के शिप्रा मॉल में डायमंड नाम से मशहूर शोरूम में छापेमारी की गई। छापेमारी कर रही टीम ने कई कागजात शोरूम से जब्त किए हैं। नीरव मोदी के सभी ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

बता दें कि इससे पहले सोमवार को नीरव मोदी के यूपी में स्थित 12 ज्वेलरी शोरूम पर छापेमारी की कार्रवाई की है। टीम ने लखनऊ, नोएडा, बनारस, इलाहाबाद में स्थित नीरव मोदी के ज्वेलरी शोरूम की जांच कर रही है। ईडी के अधिकारियों ने शोरूम के कर्मचारियों से भी पूछताछ की है। इस दौरान इंदिरापुरम इलाके की पुलिस छापेमारी में ईडी का सहयोग कर रही है। छापेमारी के दौरान ईडी की टीम ने  लखनऊ के शोरूम से 1.40 करोड़ के गहने जब्त किए है।

उल्लेखनीय है कि सीबीआई को पीएनबी की तरफ से 29 जनवरी 2018 को शिकायत मिली थी। सीबीआई से 31 जनवरी को केस दर्ज किया था। बताया जा रहा है कि नीरव मोदी अपने परिवार के साथ विदेश में है और वो घोटाला सामने आने के बाद से ही फरार चल रहा है।