नोएडा में होली मिलन समारोहों पर कोरोना वायरस का असर

punjabkesari.in Saturday, Mar 07, 2020 - 05:36 PM (IST)

नोएडाः कोरोना वायरस के कारण नोएडा में कई सामाजिक और औद्योगिक संस्थाएं होली मिलन समारोहों को रद्द कर रही है। कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर एहतियाती कदम उठाते हुए यहां बहुमंजिला सोसाइटियों में होली के मौके पर आयोजित होने वाले समारोहों को रद्द किया जाने लगा है।

सेक्टर-18 मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष एस के जैन ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते होली मिलन के कार्यक्रम रद्द किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि होली मिलन के दौरान काफी संख्या में लोग इकट्ठा होते हैं और एक दूसरे से मिलते हैं। कोरोना वायरस एक संक्रामक बीमारी है। नोएडा की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन तथा औद्योगिक इकाइयों की एसोसिएशनों द्वारा आयोजित किए जाने वाले होली मिलन कार्यक्रम भी रद्द कर दिए गए हैं।

इन एसोसिएशनों का कहना है कि कोरोना वायरस की चपेट में उनका परिवार न आ जाए, इसलिए उन्होंने यह निर्णय लिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में अभी तक 31 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। 
 

Tamanna Bhardwaj