तीन तलाक विधेयक का प्रभाव: बागपत में जेल जाने के डर से पति ने किया पत्नी से समझौता

punjabkesari.in Monday, Aug 05, 2019 - 01:09 PM (IST)

बागपतः संसद के दोनों सदनों से तीन तलाक विधेयक के पारित होने के बाद इसका डर अब लोगों में साफ नजर आने लगा है। दरअसल, उत्तर प्रदेश के बागपत पुलिस परामर्श केंद्र पर तीन तलाक की धमकी देने वाले पति ने कानून के डर से अब पत्नी से समझौता कर लिया है।

महिला थाना उपनिरीक्षक सुमन के अनुसार, शहर के पुराना कस्बा की रहने वाली युवती का निकाह 8 महीने पहले सिंघावली अहीर क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले तौफीक से हुआ था। निकाह के कुछ समय बाद से ही युवती को ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। आए दिन पति भी मारपीट करता था। परेशान होकर महिला अपने मायके आ गई, जिसके बाद पति उसे तीन तलाक की धमकी दे रहा था। पीड़िता ने इस संबंध में महिला थाना पुलिस से शिकायत की।

दोनों पक्षों को पुलिस ने रविवार को पुलिस परामर्श केंद्र बुलवाया, जहां पति ने संसद में तीन तलाक विधेयक के पारित होने के कारण जेल जाने के डर से पत्नी से समझौता कर लिया। अधिकारी ने कहा कि शौहर ने साफ कहा कि वह जेल जाने से बेहतर समझौता कर अपना घर बसाना चाहता है। दंपति के बीच सुलह-समझौता होने के बाद दोनों परिवार खुशी-खुशी घर चले गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static