श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए सुलह की कोशिशें तेज!

punjabkesari.in Sunday, Oct 14, 2018 - 05:20 PM (IST)

लखनऊ: अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए सुलह की कोशिशें तेज कर दी गई हैं। बताया जाता है कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई से पहले ही पक्ष बातचीत के जरिए इसका हल निकाल लेंगे। श्रीराम जन्मभूमि न्यास के बरिष्ठ सदस्य श्रीरामविलास दास वेदांती ने इस बात का संकेत देते हुए कहा कि वे सब पक्षों से बातचीत करने को तैयार हैं। सुप्रीम कोर्ट में मामला जाने से पहले भी सुलह की कोशिशें की गई थीं, मगर कोई नतीजा नहीं निकला था।

वेदांती ने कहा कि कोर्ट श्रीराम जन्मभूमि न्यास को राम मंदिर निर्माण का आदेश दे। श्रीराम जन्मभूमि न्यास विहिप और आरएसएस अलग सुलह की वार्ता के लिए तैयार है। बताया जाता है कि मंदिर निर्माण की सहमति 29 अक्टूबर या उसके बाद हो सकती है। उन्होंने कहा कि 84 कोशी की परिक्रमा के बाद हम मस्जिद के निर्माण पर सहमत हैं,शर्त यह है कि मस्जिद का नाम बाबर ना हो।

Anil Kapoor