नहीं दिखा ईद का चांद, अब 25 मई को मनाई जाएगी

punjabkesari.in Saturday, May 23, 2020 - 09:17 PM (IST)

लखनऊ: शनिवार को ईद का चांद दिखाई नहीं देने की वजह से अब 25 मई को मनाई जाएगी। मरकजी चांद कमेटी ने फरंगी महल के सदर, काजी-ए-शहार मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली इमाम ईदगाह, लखनऊ ने ऐलान किया है कि आज दिनांक 29 रमजान-उल-मुबारक 1441 हि. मुताबिक 23 मई 2020 को शब्वाल का चांद नहीं हुआ है। इसलिए कल 30वां रोजा है और ईद-उल-फितर 25 मई को होगी।  

लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का हो पालन
शिया और सुन्नी उलमा ने मुसलमानों से अपील की है कि ईद के मौके पर लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन किया जाए। घरों में रहकर ईद का त्यौहार सादगी के साथ मनाया जाए। मस्जिदों में केवल 5 लोग ही नमाज अदा करें। साथ ही मौलान ने ईद में गऱीबों और ज़रूरतमंदों का ख़ास ख्य़ाल रखने की अपील की है।  

Ajay kumar