आज नहीं दिखा ईद का चांद, 25 मई को देशभर में मनाया जाएगा ईद-उल-फितर

punjabkesari.in Saturday, May 23, 2020 - 09:43 PM (IST)

लखनऊः रमजान का पवित्र माह विदा लेने को है। शिया और सुन्नी मरकज़ी चांद कमेटी ने ऐलान किया है कि शनिवार को भी ईद का चांद नहीं दिखा ऐसे में रविवार को 30 वां रोजा रखा जाएगा। वहीं 25 मई को देशभर में ईद उल फितर का त्योहार मनाया जायेगा। इसके साथ ही कमेटी ने मुसलमानों से अपील की है कि लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग पालन करें व ईद घर पर ही सादगी से मनाएं।

बता दें कि इदारा ए शर‌इया फिरंगी महल से मरकज़ी रूइयत ए हिलाल कमेटी फिरंगी महल के सदर काज़ी ए शहर लखनऊ मुफ्ती अबुल इरफान मियां फिरंगी महली ने ऐलान किया है के आज 29 रमजान उल मुबारक को शव्वाल उल मूकर्रम के चांद की तस्दीक नहीं हुई है। लिहाजा  25 म‌ई 2020 दिन सोमवार को  ईद-उल-फित्र मनाया जाएगा। शिया मरकजी चांद कमिटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने भी ऐलान किया है कि 29 रमजान का चांद नहीं हुआ। रविवार को 30वा रोज़ा होगा वहीं सोमवार को ईद मनाई जाएगी। इसके साथ ही धर्मगुरूओं ने मुसलमानों से अपील की  कि मस्जिदो में केवल 5 व अन्य लोग घरों पर ही नमाज़ अदा करें। ईद में ग़रीबो और ज़रूरतमंदों का ख़ास ख़याल रखते हुए कोरोना महामारी से देश,दुनिया को निजात मिले यह दुआ करें।

 

 

 

 

Author

Moulshree Tripathi