राज्यसभा के लिये भाजपा के आठ उम्मीदवारों ने कराया नामांकन, आगामी 10 जून को होगा चुनाव

punjabkesari.in Tuesday, May 31, 2022 - 06:25 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में राज्य सभा की 11 सीटों पर हो रहे चुनाव के लिये भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आठ उम्मीदवारों ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में भाजपा के उम्मीदवारों ने विधान सभा में नामांकन किया।

गौरतलब है कि आगामी 10 जून को होने वाले चुनाव के लिये नामांकन का आज अंतिम दिन है। नामांकन पत्र दाखिल करने वाले उम्मीदवारों भाजपा के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष डा के लक्ष्मण, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी, गोरखपुर सदर सीट से पूर्व विधायक डा राधा मोहन दास अग्रवाल, पार्टी के वरिष्ठ नेता बाबूराम निषाद, भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष दर्शना सिंह, पूर्व विधायक संगीता यादव, सपा से भाजपा में आये राज्य सभा सदस्य सुरेन्द्र सिंह नागर और पूर्व विधायक मिथिलेश कुमार शामिल हैं।

विधान सभा की मौजूदा दलीय स्थिति को देखते हुए राज्य सभा की रिक्त हो रही सीटों में से भाजपा के सात और समाजवादी पार्टी (सपा) के तीन उम्मीदवारों का निर्विरोध जीतना तय माना जा रहा है। इस चुनाव में 11वीं सीट के लिये किसी दल विपक्षी दल ने उम्मीदवार नहीं उतारा है, ऐसी स्थिति में भाजपा के आठवें उम्मीदवार की जीत भी सुनिश्चित है। 

Content Writer

Ramkesh