गजबः बंदरों के पत्थर बरसाने से बुजुर्ग की मौत, पीड़ित परिवार की मांग-दर्ज हो FIR

punjabkesari.in Saturday, Oct 20, 2018 - 11:00 AM (IST)

बागपतः उत्तर प्रदेश के बागपत से एक आश्चर्यजनक मामला सामने आया है। दरअसल, यहां बंदरों के पत्थर मारने से 72 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई है। अब वहीं पीड़ित परिवार चाहता है कि बंदरों पर एफआईआर दर्ज हो। 

घटना जिले के टिकरी गांव की है। यहां धर्मपाल सिंह (72) सूखी लकड़ीं इकट्ठा कर रहा था, इसी दौरान बंदरों ने पेड़ के ऊपर से उसपर पत्थर बरसाना शुरू कर दिया। जिसकी वजह से पीड़ित के सिर और सीने पर काफी चोटें आईं। वहीं इलाज के दौरान अस्पताल में बुजुर्ग की मौत हो गई। 

इस घटना के बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और बंदरों को आरोपी बनाया है। मृतक के भाई का कहना है कि ये बंदर ही असली दोषी और उन्हें इसकी सजा मिलनी चाहिए। हमें बंदरों के खिलाफ एक लिखित शिकायत पुलिस को दी थी, लेकिन पुलिस एफआईआर दर्ज करने के लिए तैयार नहीं है।' वहीं पुलिस का कहना है कि हम बंदरों के खिलाफ कैसे मामला दर्ज कर सकते हैं। इससे हमारी जगहंसाई होगी। मुझे नहीं लगता कि ये एक जायज मांग है।

Ruby