राज्यसभा चुनाव: बाहुबली मुख्तार अंसारी डालेंगे वोट, चुनाव आयोग ने दी इजाजत

punjabkesari.in Thursday, Mar 22, 2018 - 09:37 AM (IST)

लखनऊः बसपा विधायक बाहुबली मुख्तार अंसारी को चुनाव आयोग ने राज्यसभा चुनाव में वोट डालने की इजाजत दे दी है। आयोग के इस फैसले के बाद मुख्तार अंसारी राज्यसभा चुनाव के दौरान वोटिंग में हिस्सा लेंगे।

बता दें कि राज्यसभा चुनाव 23 मार्च को होने हैं और इसमें बीएसपी की साख दांव पर लगी हुई है। बीएसपी के लिए एक-एक वोट अहम है, इसीलिए अंसारी ने चुनाव आयोग से वोट डालने की इजाजत मांगी थी। यूपी विधानसभा चुनाव से पहले मुख्तार अंसारी ने समाजवादी पार्टी का दामन छोड़ बहुजन समाज पार्टी ज्वॉइन कर ली थी। उन्होंने जेल में रहते हुए चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की। फिलहाल उनके विधानसभा का कामकाज भाई सिगबतुल्ला देखते हैं।

गौरतलब है कि राज्यसभा चुनाव में यूपी की 10 सीटों पर चुनाव होना है, जिसमें से 8 सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार व एक सीट पर सपा के उम्मीदवार का चुना जाना तय है। जबकि 10वीं सीट के लिए बसपा व भाजपा के उम्मीदवार के बीच जद्दोजहद है।

Punjab Kesari