विधान परिषद सदस्य का चुनाव कल, पोलिंग पार्टियां हुई रवाना

punjabkesari.in Friday, Apr 08, 2022 - 02:55 PM (IST)

बिजनौर: उत्तर प्रदेश में एमएलसी यानी विधान परिषद सदस्य चुनाव का बिगुल बज चुका है ऐसे में बिजनौर पुलिस प्रशासन ने मुकम्मल तैयारियां कर ली है।  बिजनौर कलेक्ट्रेट से पोलिंग पार्टियां रवाना कर दी गई है। सुबह 8 बजे से शाम चार बजे तक बिजनौर में 12 मतदान केंद्र व 12 ही बूथों पर मतदान की प्रक्रिया होगी। 12 ही बूथों पर 2978 मतदाता कल अपने मत का प्रयोग करेंगे।



बता दें कि यूपी विधान परिषद में कुल 100 सीटें हैं जिनमें से 36 सीटों पर चुनाव हो रहा है। विधान परिषद सदस्य के लिए मुरादाबाद-बिजनौर भाजपा उम्मीदवार सत्यपाल सैनी व समाजवादी पार्टी से अजय प्रताप सिंह उर्फ अजय मलिक उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतरे है। सभी मतदान केंद्रों पर पैरा मिलिट्री फोर्स, यूपी पुलिस व महिला कांस्टेबल की ड्यूटी लगाई है। किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए  सीसीटीवी कैमरों के ज़रिए निगरानी रखी जायेगी।
 

Content Writer

Ramkesh