UP में शुरू हुआ ‘चुनावी खेला’, अयोध्या में महिलाओं को फ्री में बांटा गया ''समाजवादी सरसों'' का तेल

punjabkesari.in Sunday, Aug 01, 2021 - 08:23 PM (IST)

अयोध्याः आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य में आगामी वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सियासी तापमान बढ़ता जा रहा है। जुबानी हमले, वादों की पोटली के बाद अब लुभावनी चीजें बांटने का दौर भी शुरू हो गया है। इसी क्रम में जोर-शोरों से कमर कसी समाजवादी पार्टी ने रामनगरी अयोध्या में समाजवादी सरसों का तेल महिलाओं को मुफ्त में बांटा।

बता दें कि सपा के दिव्यांग नेता पंडित समरजीत ने ग्रामीण महिलाओं में समाजवादी सरसों का तेल मुफ्त बांटा। इतना ही नहीं तेल की बोतल पर सपा का स्टिकर लगाकर पार्टी की प्रमुख 3 घोषणाओं का भी जिक्र किया गया है। यही नहीं तेल के स्टीकर पर मुलायम सिंह यादव, पूर्व मुख्यमंत्री व अध्यक्ष अखिलेश यादव व उनकी पत्नी डिंपल यादव की फोटो भी लगाई गई है।

आगे बता दें कि सपा नेता समरजीत ने ग्रामीण क्षेत्र के भरत कुंड पिपरी जलालपुर के निषाद बस्ती में पहुंचकर महिलाओं को सरसों तेल की बोतल दी। बोतल पर 20 लाख युवाओं को रोजगार, हर घर में 300 यूनिट बिजली फ्री और एक करोड़ महिलाओं को 1500 रुपये समाजवादी पेंशन देने के समाजवादी पार्टी की तीन प्रमुख घोषणाएं लिखी हुई है।

 

 

Content Writer

Moulshree Tripathi