UP By-election Results 2023: आजम के गढ़ में चला योगी का जादू, स्वार सीट पर पर भाजपा ने जीत की दर्ज

punjabkesari.in Saturday, May 13, 2023 - 12:21 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले की अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित छानबे विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सहयोगी दल अपना दल (सोनेलाल) की रिंकी कोल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी तथा समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार कीर्ति कोल को 9587 मतों से हरा दिया है। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, अपना दल (एस) की रिंकी कोल को 76203 वोट मिले जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी कीर्ति को 66616 वोट मिले। छानबे सीट अपना दल (एस) के विधायक राहुल प्रकाश कोल के निधन के बाद रिक्त घोषित की गयी थी। अपना दल (एस) ने राहुल कोल की पत्नी को उम्मीदवार बनाया जबकि सपा ने 2022 में राहुल को टक्‍कर देने वाली कीर्ति कोल पर ही दांव आजमाया।

 छानबे (अजा) सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार अजय कुमार को 2541 मत मिले। इस विधानसभा सीट पर निर्दलीय समेत कुल आठ उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे थे। बहुजन समाज पार्टी ने यहां अपना प्रत्याशी नहीं उतारा था । उत्तर प्रदेश में रामपुर जिले की स्वार और मिर्जापुर जिले की छानबे (अनुसूचित जाति) विधानसभा सीटों के लिए 10 मई को मतदान हुआ था। इसके पहले आयोग ने रामपुर जिले की स्वार सीट पर भी परिणाम घोषित किया जहां अपना दल (एस) के ही शफीक अहमद अंसारी ने समाजवादी पार्टी (सपा) प्रत्याशी अनुराधा चौहान को 8724 मतों से हरा दिया है।
 


 

बता दें कि परिणामों का विधानसभा के गठन पर कोई प्रारंभिक प्रभाव नहीं पड़ेगा, लेकिन यह अगले साल लोकसभा चुनाव से पहले विजेता के लिए मनोबल बढ़ाने वाला होगा। मायावती के नेतृत्व वाली बहुजन समाज पार्टी ने उपचुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है, जबकि कांग्रेस ने केवल छनबे में अपना उम्मीदवार खड़ा किया है। स्वार सीट सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम खां को एक मामले में सजा सुनाए जाने के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द होने के चलते रिक्त हुई है। छानबे सीट भाजपा की सहयोगी पार्टी अपना दल (सोनेलाल) के विधायक राहुल कोल के निधन की वजह से खाली हुई है। समाजवादी पार्टी ने स्वार सीट से अनुराधा चौहान और अपना दल (सोनेलाल) ने शफीक अहमद अंसारी को उम्मीदवार बनाया है।

Content Writer

Ramkesh