UP की 10 राज्यसभा सीटों पर 23 मार्च को चुनाव

punjabkesari.in Saturday, Feb 24, 2018 - 04:41 PM (IST)

लखनऊः चुनाव आयोग ने ऐलान कर दिया है कि अप्रैल-मई 2018 में रिटायर हो रहे सदस्यों की सीटों पर राज्यसभा के चुनाव कराए जाएंगे। राज्यसभा की 58 सीटों के लिए 23 मार्च को इलेक्शन होना है। जिन 58 सीटों पर चुनाव होने हैं उनमें से सबसे ज्यादा 10 सीटें यूपी की हैं। खाली हो रही 10 सीटों में से 6 सीटें सपा, बसपा के पास दो सीट थीं, लेकिन मायावती के इस्तीफा देने के बाद से ही एक सीट खाली है और 1-1 सीटें कांग्रेस और बीजेपी के पास हैं। नामांकन करने की अंतिम तिथि 12 मार्च है।

यूपी के इन नेताओं की राज्यसभा सदस्यता समाप्त हो रही हैः-

जया बच्चन – एसपी -यूपी- अप्रैल 2018
नरेश अग्रवाल -एसपी -यूपी- अप्रैल 2018
किरणमय नंदा- यूपी- एसपी- अप्रैल 2018
चौधरी मुनव्वर सलीम- एसपी- यूपी- अप्रैल 2018
दर्शन सिंह यादव-एसपी-यूपी-अप्रैल 2018
मुनकाद अली – बीएसपी-यूपी- अप्रैल 2018
प्रमोद तिवारी- कांग्रेस यूपी- अप्रैल 2018
आलोक तिवारी- एसपी- यूपी- अप्रैल 2018
विनय कटियार -बीजेपी -अप्रैल 2018