चुनाव जीतने के लिए गोविंदा ने ली थी दाऊद की मदद: राम नाईक

punjabkesari.in Tuesday, May 03, 2016 - 03:15 PM (IST)

लखनऊ: उत्तरप्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने कांग्रेस के पूर्व सांसद गोविंदा पर गंभीर आरोप लगाएं हैं। राम नाईक ने कहा है कि गोविंदा ने वर्ष 2004 के लोकसभा चुनाव में अपनी जीत दर्ज करवाने के लिए  डॉन दाऊद इब्राहिम की सहायता ली थी।  अपने जीवन पर लिखी एक पुस्तक चरैवेति में राम नाईक ने इस तरह के आरोप लगाए हैं। 
 
राम नाईक का दावा था कि चुनाव में जीत हासिल करने के लिए गोंविदा ने दाऊद इब्राहिम से सहायता ली थी। दाऊद उनका अच्छा मित्र था। राम नाईक ने इस पुस्तक का विमोचन 25 अप्रैल को किया था। इस पुस्तक विमोचन समारोह में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे, वरिष्ठ शिवसेना नेता मनोहर जोशी आदि उपस्थित थे।