लोकसभा चुनाव के लिए BSP ने कसी कमर, 3 मंडलो की बैठक कर बनाई चुनावी रणनीति

punjabkesari.in Sunday, Mar 17, 2019 - 12:31 PM (IST)

मेरठः चुनावी समर में हर पार्टी अपनी जीत दर्ज करने की पुरजोर कोशिश कर रही है। इसी क्रम में मेरठ में बसपा ने 3 मंडलों के सभी पार्टी पदाधिकारियों से मीटिंग की। इस बैठक में पश्चिमी उत्तर प्रदेश और बुंदेलखंड के प्रभारी शमसुद्दीन राईन पहुंचे। साथ ही मेरठ बुलन्दशहर और नोएडा सहित सभी 8 सीटों के प्रत्याशी भी मौजूद रहे। बैठक में प्रत्याशियों ने चुनावी रणनीति पर चर्चा की।

इस दौरान कार्यकर्ताओ में जोश भरने के लिए वक्ताओं ने भाषण दिए। साथ ही सभी ने एक सुर में बहन मायावती को पीएम बनाने के लिए आवाज बुलंद की। नोएडा, मेरठ के प्रत्याशी से लेकर मंडल प्रभारी ने सीधे कहा कि बहन जी इस बार निश्चित तौर पर पीएम बनेगी।

उन्होंने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि किसान से लेकर नौजवान तक और विकास से लेकर विदेश नीति तक मोदी जी फेल रहे। आपको बता दें कि आगामी 11 तारिख को मेरठ सहारनपुर और मुरादाबाद मंडल की 8 लोकसभा सीटों पर चुनाव होना है जिसको लेकर बसपा की तैयारियां तेज़ हो गई हैं।

   

Ruby