लखनऊ-कानपुर के बीच चलने वाली UP की पहली इलेक्ट्रिक बस की शुरुआत, किराया मात्र इतना

punjabkesari.in Thursday, Aug 09, 2018 - 11:45 AM (IST)

कानपुरः लखनऊ-कानपुर के बीच चलने वाली उत्तर प्रदेश की पहली इलेक्ट्रिक बस की शुरुआत गुरुवार को आलमबाग टर्मिनल से सुबह 7 बजे हुई। आरएम आलमबाग रिपोर्ट डीके गर्ग और एआरएम प्रशांत दीक्षित ने बस को रवाना किया। 

परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि लखनऊ के आलमबाग से कानपुर के बीच यह बस रोज दो फेरे लगाएगी। लखनऊ-कानपुर के बीच 93 किलोमीटर की दूरी के लिए यात्रियों को 131 रुपये किराया देना होगा। यह बस आलमबाग टर्मिनल से सुबह 7 बजे रवाना होकर 9 बजे कानपुर झकरकटी बस स्टेशन पहुंचेगी। 

वहां से सुबह 9:30 बजे चलकर दोपहर 12:30 बजे आलमबाग पहुंचेगी। यहां बस 2-3 घंटे चार्ज होगी। उसके बाद दोपहर 3 बजे बस कानपुर के लिए फिर रवाना होगी और 5 बजे पहुंचेगी।

बता दें कि, 29 जुलाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बस का उद्घाटन किया था। जिसके बाद 2 अगस्त को इलेक्ट्रिक बस आलमबाग टर्मिनल पहुंच गई थी। 
 

Deepika Rajput