बिजली विभाग ने उपभोक्ता को दिया जोर का झटका, भेजा 1 अरब 28 करोड़ 45 लाख 95 हजार का बिल

punjabkesari.in Sunday, Jul 21, 2019 - 12:34 PM (IST)

हापुड़ः  उत्तर प्रदेश के हापुड़ में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां बिजली विभाग ने एक उपभोक्ता को 1 अरब 28 करोड़ 45 लाख 95 हजार 444 रुपये का बिजली बिल भेजा है। इतना बिल देखकर परिवार की सट्टी पट्टी गुल हो गई है। वह हैरत में पड़ गए कि इतना ज्यादा बिल आ कैसे सकता है।

शिकायतकर्ता शमीम ने बताया कि उनके घर में सिर्फ पंखा और लाइट का उपयोग होता है। इसके बावजूद इतना बिल कैसे आ गया। हम गरीब हैं, इतनी बड़ी राशि का भुगतान कैसे करेंगे। उनको बिजली विभाग ने 1 अरब 28 करोड़ 45 लाख 95 हजार 444 रुपये का बिजली बिल भेजा है।  इतना ही नहीं, विभाग ने बिल अदा नहीं करने पर उनके घर का कनेक्शन तक काट दिया है।

उन्होंने बताया कि कोई भी उनकी दलीलों को नहीं सुन रहा। इस राशि को कैसे जमा करेंगे? जब इसके बारे में शिकायत करने गए, तो बताया गया कि जब तक बिल का भुगतान नहीं करते, हमारे घर के बिजली कनेक्शन को फिर से शुरू नहीं करेंगे। ऐसा लगता है कि बिजली विभाग चाहता है कि वह पूरे हापुड़ के बिल का भुगतान कर दें।

 

Ruby