बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही, हाईटेंशन तार से झुलस कर 2 की मौत

punjabkesari.in Thursday, Jun 22, 2017 - 02:41 PM (IST)

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई हैं। जहां पर गोबर के उपलों के ढेर में लगी आग बुझाने गए ग्रामीणों में 2 व्यक्तियों की हाईटेंशन बिजली लाइन का करंट लगने से मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया।

थाना मदनापुर के प्रभारी इंचार्ज प्रभु कांत के मुताबिक, क्षेत्र के ही बन्नू नगरिया गांव में सतवीर के गोबर के उपलों के ढेर में शाम आग लग गई थी। आग बुझाने के लिए सतवीर और गांव के अन्य लोग पहुंच गए। आग बुझाने की अफरा-तफरी में वहां उपर से गुजर रहे बिजली की हाईटेंशन लाइन का टूटा हुआ तार छू जाने से सतवीर (27) एवं मोनू (18) करंट से झुलस गए।

बिजली के हाईटेंशन तार से झुलसे दोनों युवकों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। करंट से ही गांव के दिनेश सिंह झुलसकर घायल हो गए जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।